मध्यप्रदेश के सीहोर में एसिड अटैक, आठ लोग झुलसे, दो आरोपी गिरफ्तार

0
12

सीहोर / मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद ने एसिड अटैक का रूप ले लिया | वाद-विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कथित रूप से एसिड से हमला कर दिया | इस घटना में एसिड फेंकने वाले दो आरोपियों सहित आठ लोग झुलस गए। यह घटना सीहोर से करीब 35 किलोमीटर दूर अहमदपुर थानांतर्गत खाईखेड़ा इलाके में हुई।

सीहोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मुताबिक घटना में दोनों पक्षों के कुल आठ लोग घायल हुए हैं। इनमें एक पक्ष के छह लोग, जबकि दूसरे पक्ष के एसिड फेंकने वाले दो आरोपी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल छह पीड़ितों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  जबकि दोनों आरोपियों- राहुल और दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि ये दोनों आरोपी दूध डेयरी संचालक के बेटे हैं। एएसपी समीर यादव ने बताया कि पीड़तों चेहरे, हाथके  और शरीर के अन्य हिस्से एसिड गिरने से झुलस गए हैं। उनके मुताबिक  इन सभी की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच है और सभी पुरुष हैं।

एएसपी यादव ने बताया कि आरोपियों ने दूध डेयरी में उपयोग में लाए जाने वाले एसिड से हमला किया था। उनके मुताबिक यह एसिड डेयरी में दूध में ‘फैट टेस्ट’ करने वाला था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 326 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।