दिल्ली के भारत नगर इलाके में 26 अक्टूबर की सुबह हुए एसिड अटैक मामले में अब चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं.जांच के दौरान पुलिस को कई ऐसे तथ्य मिले मिले हैं जो पीड़िता के बयानों से मेल नहीं खाते.इस बीच, पीड़िता के पिता अकील ने कबूल किया है ,कि उसने आरोपी जितेंद्र को फंसाने के लिए खुद ही एसिड अटैक की साजिश रची थी.साथ ही अकील का ईशान और अरमान के साथ विवाद चल रहा था। जिसके चलते उसने उन्हें भी झूठे मामले में फंसा दिया.पुलिस ने अकील को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.साथ ही मालूम हुआ कि लड़की जिससे घायल हुई वह एसिड नहीं टॉयलेट क्लीनर था.

पुलिस ने जब एसिड अटैक मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि छात्रा मुकुंदपुर में घर से अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर निकली थी। छात्रा को उसके भाई ने अशोक विहार छोड़ा और उसके बाद वह ई-रिक्शा से आगे गई। घटना के बाद से लड़की का भाई भी फरार है। दरअसल, दिल्ली पुलिस को मामले पर तब शक हुआ जब छात्रा ने आरोपियों के बारे में विस्तार से सब बता दिया। पीड़िता ने मोटरसाइकिल का नंबर बताया, मोटरसाइकिल पर आगे-पीछे और बीच में कौन-कौन बैठा हुआ था, यह भी बताया और एसिड की बोतल किसने पड़ी हुई थी और उसके बाद किसे दी और एसिड किसने फेंका, यह भी लड़की को पता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसिड विक्टिम को हमलावरों की इतनी बारीक डिटेल कभी भी नहीं पता होती है, लेकिन जब छात्र ने एक-एक बारीक डिटेल पुलिस को बताई तो पुलिस को उसे पर शक हुआ।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक जितेंद्र की पत्नी ने घटना से दो दिन पहले दिल्ली पुलिस को छात्रा के पिता के खिलाफ छेड़छाड़ और ब्लैकमेल करने की शिकायत दी थी। जितेंद्र की पत्नी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने भलस्वा डेयरी थाने में छात्र के पिता अकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जितेंद्र की पत्नी आरोपी के पिता की फैक्ट्री में काम करती थी। इस दौरान उसका यौन शोषण किया और आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए। इस मामले में छात्रा का पिता अकील गिरफ्तार हो चुका है। छात्र ने बाकी जिन दो आरोपियों का नाम पुलिस को बताया ईशान और अरमान वह दोनों घटना के समय आगरा में थे। ईशान और अरमान भाई हैं। ईशान और अरमान की मां शबनम बताया कि छात्र के पिता अकील के साथ उसका प्रॉपर्टी डिस्प्यूट चल रहा है। इस मामले में बाकायदा FIR भी दर्ज है। इस मामले में शबनम ने अकील की पत्नी और उसके भाइयों को आरोपी बनाया हुआ है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
