Site icon News Today Chhattisgarh

RAIPUR BREAKING: पैसे डबल करने का झांसा देता था आरोपी, सालों से था फरार, 200 एकड़ ज़मीन के दस्तावेज के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर (Raipur) समेत पूरे प्रदेश के लोगों का पैसा दुगुना करने के नाम पर करोड़ो की वसूली कर फ़रार हुए सांई प्रकाश प्रॉपर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर मृगेंद्र सिंह को पुलिस ने अब गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

आपको बता दें कि आजाद चौक थाना पुलिस टीम ने ब्यौहारी, जिला शहडोल मध्यप्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार कर रायपुर लाई है। जानकारी के अनुसार आरोपी डायरेक्टर कई सालों से फरारी के दौरान भेष बदलकर रेत खदान में काम कर रहा था। वहीं कंपनी के अन्य 2 डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह और रणविजय सिंह राजस्थान और भुवनेश्वर ओड़ीसा जेल में पहले से ही बंद है।

कंपनी के 3 डायरेक्टर अब भी फरार हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से मप्र के मानपुर जिला उमरिया में 200 एकड़ जमीन के दस्तावेज भी जब्त किए हैं। फिलहाल आजाद चौक थाना पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

Exit mobile version