दिल्ली : न्यूज़ टुडे की खबर रंग लाई है। आखिरकार एयर इंडिया की उड़ान के दौरान एक बुजुर्ग महिला सह-यात्री पर पेशाब करने के शर्मनाक मामले में पीड़ित को न्याय की आस जगी है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि वह मुंबई का रहने वाला है और गिरफ्तारी से बचने के लिए वो लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। इस मामले को न्यूज़ टुडे द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था। दिल्ली पुलिस ने आरोपी की पतासाजी के बाद मुंबई और बेंगलुरु में छापेमारी की थी।
बताते है कि एक अमेरिकन कम्पनी में कार्यरत आरोपी शंकर मिश्रा को उस कम्पनी ने नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन दोनों शहरों में मिश्रा का कार्यालय है, यहाँ वह अक्सर आवाजाही करता था। बताते है कि पुलिस ने जब उस कम्पनी के कार्यालय में संपर्क किया, तब पता पड़ा कि न्यूज़ टुडे की खबर के संज्ञान में आते ही कम्पनी ने मिश्रा से सवाल – जवाब किया था। उसके जवाब संतोष पूर्ण नहीं होने के बाद कम्पनी ने उसकी छुट्टी कर दी।
बताते है कि दिल्ली पुलिस ने एयरलाइन्स की शिकायत पर शंकर मिश्रा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था। जानकारी के मुताबिक उसने पुलिस को पहले गुमराह किया कि पीड़ित महिला उसे माफ़ कर चुकी है। उसने इनकंपनीडो में जाने और जांच में शामिल होने से भी इनकार कर दिया था।
शंकर मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत, 354 महिला के साथ गलत नीयत के इरादे से उस पर हमला, 509 आपराधिक बल, हावभाव या कृत्य का गलत मकसद के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके साथ ही धारा 510 नशे में शराबी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रूप से दुराचार और विमान नियमों की अवहेलना के तहत केस दर्ज किया गया था।
बताते है कि घटना के 42 दिनों के बाद आरोपी मिश्रा पुलिस की गिरफ्त में आया है। घटना 26 नवंबर को उस वक्त हुई जब एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी। इसमें सवार मिश्रा ने विमान के बिजनेस क्लास में सफर कर रही 70 साल की बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। उसकी हरकत से पीड़ित महिला के कपड़े-जूते बुरी तरह से भीग गए थे। घटना के बाद महिला ने एयर इंडिया के सीईओ को पत्र लिखकर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। घटना पर संज्ञान लेते हुए एयर इंडिया ने इस यात्री पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
उधर आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु में होम-स्टे के दौरान पकड़ा है। बताते है कि, दिल्ली पुलिस की एक टीम शुक्रवार की रात से उसकी लोकेशन का पता चलते ही मौके पर पहुंची थी। फिर उसे होम स्टे से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि शंकर मिश्रा को कल रात ही गिरफ्तार किया गया था और उन्हें पहले ही दिल्ली लाया जा चुका है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़े : – छत्तीसगढ़ में सुपर CM सौम्या चौरसिया कब होगी रिहा ?