नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश , आरोपी शिक्षक फरार , जांच में जुटी पुलिस

0
12

जशपुर। नाबालिग के साथ शिक्षक ने की छेड़छाड़ बता दे की यह मामला जशपुर का है बताया जा रहा है की 12 वर्षीय पीड़ित मासूम के परिजनों ने पुलिस से किये गए शिकायत में बताया है कि एक शासकीय आवासीय आश्रम में भृत्य के पद पर कार्यरत हैं। इस आश्रम के आवासीय परिसर में यहां पदस्थ शिक्षकों के साथ ही रहते है।

Only the father was raping the minor girl such an open case - पिता ही कर  रहा था नाबालिग बच्ची का रेप, ऐसे खुला मामला

घटना दिनांक 14 मार्च को वह पीड़िता और छोटे बेटे को घर मे छोड़ कर अपने गांव पारिवारिक काम से गए हुए थे। इसी दौरान आश्रम में पदस्थ शिक्षक अश्वनी सोनवानी ने रात लगभग साढ़े 9 बजे उसके घर आ गया और दरवाजा खुलवा कर अंदर घुस कर,पीड़िता से छेड़छाड़ करने लगा।

महिला ने नाबालिग लड़की कर मकान मालिक के हवाले, फिर लुटती रही अस्मत – Live  Halchal

आरोप है कि शिक्षक ने चाकलेट का लालच देकर किस देने का दबाव बनाया। शिक्षक की बदनीयत को भांप कर पीड़िता ने किसी तरह उसे घर से बाहर कर,दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद भी वह काफी देर तक दरवाजा पर खड़ा हो कर खुलवाने की कोशिश करता रहा। दूसरे दिन सुबह बुरी तरह से सहमी हुई किशोरी ने शिक्षक के इस बेजा हरकत की जानकारी आसपास रहने वाली महिलाओं को दी। इन महिलाओं, किशोरी के परिजनों को घटना की जानकारी दे कर गांव से वापस बुलाया और मामले की शिकायत थाने में की गई है।

अश्लील वीडियो बनाकर नाबालिग लड़की के साथ कई बार किया रेप, और फिर... boy  makes pornographic video of a minor girl and then rapes several times  lalitpur up - News Nation

पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि शिक्षक अश्वनी पहले भी पीड़िता से छेड़छाड़ कर चुका है। पीड़िता को नजदीक के जंगल मे ले जा कर मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखा कर, किस करने के लिए दबाव डाला करता था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सन्ना पुलिस ने आरोपित शिक्षक अश्वनी कुमार सोनवानी के खिलाफ धारा 363,,366 ए,454,354, और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

नाबालिग की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi -  Zee News Hindi

जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल जिले के एक दिव्यांग केंद्र में मासूम बालिकाओं से हुए दुष्कर्म और मारपीट की घटना से प्रदेश भर में हड़कंप मच गया था। घटना के बाद तात्कालिन कलेक्टर महादेव कावरे का तबादला कर दिया गया था और तकरबिन आधा दर्जन अधिकारी व कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी थी। इस कार्रवाई के बाद भी छात्रावासों की हालत सुधरती नजर नहीं आ रही है।