Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. केस के आरोपी शीजान खान को लेकर पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर ली है और उनके खिलाफ 524 पेज की चार्जशीट भी दाखिल कर ली गई है. अब उनके जमानत याचिका पर सुनवाई होगी और माना जा रहा है कि शीजान खान को इस बार जमानत मिल सकती है.
पुलिस ने दाखिल की 524 पेज की चार्जशीट
शीजान खान पिछले दो महीने से जेल में बंद हैं. हाल ही में, शीजान ने वसई कोर्ट में अपनी जमानत याचिका दाखिल की है, जिस पर 23 फरवरी 2023 को कोर्ट में सुनवाई होगी. इस बार शीजान को जमानत मिलने के ज्यादा आसापर लग रहे हैं. वसई पुलिस ने भी शीजान के खिलाफ 524 पेज की चार्जशीट दाखिल की है.
मिल सकती है शीजान को जमानत
शीजान खान के वकील शरद राय का कहना है कि उन्होंने पहले एक्टर की जमानत याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की थी, लेकिन अब वहां से याचिका को वापस ले ली गई है. अब एक्टर की जमानत याचिका को वसई कोर्ट में दाखिल किया गया है. आवेदन में कहा गया है कि मामले में चार्जशीट दायर की जा चुकी है और पुलिस की भी जांच पूरी हो चुकी है. इसलिए अब आरोपी को जमानत मिल सकती है.
2 महीने से जेल में बंद हैं शीजान खान
टीवी एक्टर शीजान खान करीब 2 महीने से जेल में बंद हैं. उन पर को-स्टार और एक्स गर्लफ्रेंड तुनिषा शर्मा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा है. एक्ट्रेस ने अपने टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ के सेट पर 24 दिसंबर 2022 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सीसीटीवी के मुताबिक, सुसाइड से पहले वह शीजान के साथ बात करती हुई दिखी थीं. उनकी मां ने भी शीजान पर चीटिंग का आरोप लगाया था. कहा जा रहा था कि ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस डिप्रेशन से जूझ रही थीं.