
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची से भाजपा सांसद संजय सेठ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी नित्यानंद पाल को पुलिस ने धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी धनबाद जिले के हरिहरपुर का निवासी है। रांची पुलिस की टेक्निकल टीम ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर त्वरित कार्रवाई की और उसे रांची लाने की प्रक्रिया में है।
इस हाई-प्रोफाइल मामले में रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में विशेष टीम ने आरोपी को पकड़ने का जिम्मा संभाला। पुलिस जल्द ही इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेगी।
धमकी 26 जुलाई को तब मिली जब संजय सेठ लद्दाख के द्रास में कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम में मौजूद थे। उनके मोबाइल पर लगातार पांच कॉल आकर जान से मारने की धमकी दी गई। इस सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत जांच में जुट गईं।
यह पहली बार नहीं है जब संजय सेठ को ऐसी धमकी मिली हो। दिसंबर 2024 में भी उन्हें 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी मिली थी। उस समय पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जो निजी विवाद में फंसाने के मकसद से साजिश कर रहा था।