कांकेर जिले पखांजूर थानाक्षेत्र में महिला से छेड़खानी के  मामले में आरोपी गिरफ्तार

0
20

राकेश शुक्ला 

कांकेर / जिले के थाना पखांजूर क्षेत्र की एक 24 वर्षीय महिला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था की आरोपी 30 वर्षीय आनंद  सरकार पिता विकास सरकार निवासी लक्ष्मीपुर द्वारा पीड़िता को दिनांक 01.08.20 को खेत जाने के रास्ते मे बुरी नीयत से हाँथ बांह पकड़ कर साड़ी खींचते हुए जंगल की ओर ले जा रहा था एवं पीडिता के आवाज़ करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया | पीड़िता ने यह भी बताया था कि आरोपी पीड़िता का पूर्व में भी पीछा करता रहा है |  पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना  पखांजूर में अपराध क्रमांक 88/20 धारा 354,354(घ),506भादवि,   पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक कांकेर  एम.आर.आहिरे के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में विवेचना के दौरान आरोपी  आनंद  सरकार को दिनांक 05.08.20 को गिरफ़्तार किया गया आरोपी को माननीय न्यायालय की अभिरक्षा में भेजा गया। थाना पखांजूर की कार्यवाही।