रायपुर में एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर रोजाना कैटल ग्रिड से हो रहे हादसे, गाड़ी फिसलने से महिला का टूटा हाथ-पैर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने VIP रोड पर लगवाया है ग्रिड, मामला दर्ज… 

0
91

रायपुर: रायपुर में एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर लगाया गया कैटल ग्रिड पब्लिक के लिए परेशानी का सबब बन गया है। रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा लगाए गए कैटल ग्रिड के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। बीते दिनों संचालनालय की कर्मचारी स्कूटी से घर वापस लौट रही थी। इस दौरान ग्रिड से स्कूटी का पहिया फिसल गया। इस एक्सीडेंट में महिला के हाथ पैर टूट गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर रोज आधा दर्जन से ज्यादा हादसे हो रहे हैं। आस-पास कोई साइन बोर्ड नहीं होने के कारण लोगों को कैटर ग्रिड की जानकारी नहीं होती है, और वे हादसे का शिकार हो रहे है। लोगों ने बताया कि इससे पहले भी कुछ एक्सीडेंट हुए हैं। जिसकी जानकारी थानें में भी दी गई है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कैटल ग्रिड तो लगा दिया है, लेकिन यह आवाजाही करने वाले लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। क्योंकि यह ग्रिड लगभग 5 फीट तक लंबा है। इसके ऊपर से छोटी गाड़ियों के पहिये गुजरने से ये फिसलने लगते हैं। बता दें कि घायल महिला छत्तीसगढ़ कॉलेज में कार्यरत थी जो दुर्घटना के तीन दिन पहले ही उच्च शिक्षा विभाग संचालनालय में अटैच हुई थी। इस मामले में महिला के परिजनों ने माना कैंप थाने में शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को कोर्ट में जाने की सलाह दी है। वहीं, परिजनों का कहना है कि वे इस मामले को कोर्ट में लेकर जाएंगे, ताकि और भी लोगों को हादसे का शिकार ना होना पड़े।