बलरामपुर / छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बुधवार देर रात हुए बारातियों से भरी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी | कार को ठोकर मारने के बाद घसीटते हुए कुछ दूर तक ले जा ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया । ट्रक की चपेट में आने से एक पेड़ उखड़ कर कार के ऊपर गिर गया। हादसे में दूल्हे के जीजा सहित 2 लोगों मौत हो गई | जबकि 3 लोग घायल हुए हैं | इनमें दूल्हा भी शामिल है | घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है | एक की हालत गंभीर बताई जा रही है |
जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बगरा निवासी रोजगार सहायक सुनील मरकाम का बुधवार को विवाह था। बारात गोविंदपुर के लिए रवाना हुई थी। दूल्हा सुनील मरकाम, सहकर्मी रोजगार सहायक मनीलाल व चार अन्य लोगों के साथ वैगन आर कार में सवार होकर बगरा से गोविंदपुर जा रहा था। कार में कुल छह लोग सवार थे।प्रेमनगर मोड़ के पास बेकाबू ट्रक के चालक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटनाग्रस्त कार ट्रक के एक हिस्से में फंस गया।
चालक ने ट्रक को रोकना उचित नहीं समझा और कार को घसीटते हुए आगे ले जाने लगा। कुछ दूर आगे जाने के बाद ट्रक पर से भी चालक का नियंत्रण हट गया और ट्रक सड़क किनारे पलट गया। ट्रक के पलटने के दौरान एक पेड़ उखड़ कर कार में ही गिर गया, जिससे कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार त्रिकुंडा के रोजगार सहायक मनी लाल की मौत हो गई। कार सवार चार अन्य घायलों को तत्काल पुलिस टीम ने शासकीय वाहन से वाड्रफनगर अस्पताल शिफ्ट कराया। यहां एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई। दुर्घटना में घायल तीन लोगों का उपचार चल रहा है |