क्रिकेटर ऋषभ पंत की तबीयत अब भी स्थिर,प्लास्टिक सर्जरी की तैयारी,किया जा सकता है दिल्ली एयरलिफ्ट

0
22

देहरादून: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत बीते दिन हुए सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे। इस घटना के बाद BCCI की मेडिकल टीम लगातार देहरादून के मैक्स अस्पताल के साथ संपर्क में है। व्यस्त शेड्यूल के बावजूद पीएम मोदी ने आज ऋषभ पंत का हाल जानने के लिए उनकी मां से बात की। ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक पंत खतरे से बाहर हैं और वे अब बातचीत कर रहे हैं।  

बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार देहरादून के मैक्स अस्पताल के साथ संपर्क में है।  बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने खुद पंत की मां से फोन पर बात करके क्रिकेटर का हाल चाल जाना है। बीसीसीआई के मुताबिक, पंत के सिर पर थोड़ी चोट आई है, एमआरआई से पता चला है कि पंत के दाहिने पैर का लिगामेंट टूटा है, इसके अलावा गाड़ी में आग लगने की वजह से पीठ और गर्दन पर माइनर बर्न है।  

डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने बताया कि दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की एक टीम ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुँच चुकी है। जरूरत पड़ने पर उन्हें दिल्ली में शिफ्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ी तो प्लास्टिक सर्जरी के लिए ऋषभ पंत को दिल्ली एयरलिफ्ट कराया जा सकता है।