Friday, September 20, 2024
HomeCrimeहादसा : जानलेवा बनते जा रहा है सेल्फी का जुनून, ट्रेन की...

हादसा : जानलेवा बनते जा रहा है सेल्फी का जुनून, ट्रेन की बोगी के ऊपर खड़े होकर इस शख्स ने ली सेल्फी, अच्छी तस्वीरों के चक्कर में हाईटेंशन लाइन से जा चिपका, हालत नाजुक

जबलपुर / सेल्फी के जूनून में एक शख्स ने मौत को न्यौता दे दिया | इस शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है | करेंट की चपेट में आये इस युवक का अस्पताल में इलाज जारी है | बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन के कछपुरा मालगोदाम में अपने रिश्तेदारों के साथ पहुंचकर यह शख्स ट्रेन की बोगी के ऊपर खड़ा हो गया | हाईटेंशन लाइन के खतरों को दरकिनार कर इस युवक ने फिल्मी अंदाज में सेल्फी लेना शुरू किया |

अच्छी तस्वीरों के चक्कर में वो इतना मशगूल हुआ कि सेल्फी लेते वक्त उसे पता ही नहीं चला कि वह कब बोगी के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन के बेहद करीब आ गया | देखते ही देखते वो करेंट की चपेट में आ गया। युवक को इतना तेज करंट लगा कि वह झुलककर मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया। उसे देखकर लोग बचाने दौड़े | लोगों ने किसी तरह से उसे बोगी से नीचे उतारा और अस्पताल ले गए। युवक की हालत स्थिर बनी हुई है। मामले की सूचना पर यादव कॉलोनी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े :30 नवंबर को चंद्र ग्रहण, साल के आखिरी चंद्र ग्रहण पर ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल त्रिपाठी की राय, भारत में  इसका कितना होगा असर ?

बताया जाता है कि पीड़ित युवक भोपाल से अपने रिश्तेदार के यहाँ आया था | यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी सत्यनारायण कुशवाहा ने न्यूज़ टुडे को बताया कि भोपाल टीला जमालपुरा निवासी अभय प्रताप सिंह संजीवनी नगर गढ़ा में अपने रिश्तेदार के घर बुधवार को आया था। कुछ देर के बाद वह अपने हम उम्र भाइयों के साथ कछपुरा मालगोदाम में घूमने गया। पहले तो सभी ने नीचे से ही फोन से सेल्फी ली और फिर अभय ने कछपुरा में खड़ी एक बोगी में चढ़कर सेल्फी लेने का

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img