Site icon News Today Chhattisgarh

हादसा : PMGSY की बड़ी कार्रवाई, निर्माणाधीन सरकारी भवन का टूटा गेट, दबकर 7 वर्षीय बच्चे की मौत, साईट इंचार्ज सस्पेंड, ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई, पीड़ित परिवार के आंसू पोछने में जुटे विभागीय मंत्री टीएस सिंहदेव, हर संभव मदद का दिया भरोसा

अंबिकापुर / अंबिकापुर के गाँधी नगर स्थित एक सरकारी भवन के निर्माण के दौरान लोहे का गेट गिरने से 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई | बताया जाता है कि निर्माण के दौरान ही यह बालक खेल – खेल में उस गेट पर चढ़ गया था | देखते ही देखते यह गेट बच्चे के ऊपर गिर गया | उधर घटना की खबर लगते ही PMGSY के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने हालात का जायजा लिया | बताया जाता है कि फौरी कार्रवाई करते हुए साईट इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है | जबकि ठेकेदार के खिलाफ ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है | इस मामले को लेकर उसे भी नोटिस जारी किया गया है |

जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर से सटे गाँधी नगर थाना क्षेत्र के सरगवा इलाके में PMGSY का प्रशिक्षण केंद्र निर्मित किया जा रहा है | इस भवन के मुख्य गेट को निर्मित करने की प्रक्रिया की जा रही थी | इसी दौरान एक बच्चा उसके इर्द – गिर्द खेलने लगा | जानकारी के मुताबिक खेल – खेल में बच्चे ने गेट पर चढ़ने की कोशिश की | इसी दौरान ये हादसा हो गया |

मौके पर मौजूद लोगों ने फ़ौरन घटना की जानकारी पुलिस को दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने इस बच्चे को अस्पताल पहुँचाया | जहाँ उसकी मौत हो गई | अंबिकापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने मौके का जायजा लेने के बाद ग्रामीणों को वैधानिक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है | पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव पीड़ित परिवार को सौंप दिया गया है |

उधर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस हादसे को लेकर दुःख जताया है | उन्होंने कहा कि संकट की इस घडी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है | उन्होंने पीड़ित परिवार की सहायता के लिए अधिकारीयों को निर्देशित किया | सिंहदेव ने इस घटना को दुर्भाग्यजनक बताते हुए जिम्मेदार अधिकारीयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है | भविष्य में इस तरह के हादसे किसी भी सूरत में ना हो इसके लिए भी मैदानी अफसरों को फटकार लगाई गई है |

Exit mobile version