Anupamaa: माया के साथ हुआ हादसा, अनुज-अनुपमा की केमेस्ट्री को पसंद कर रहे फैंस, लेकिन ट्रैक को लेकर जताई नाराजगी

0
26

मुंबई. Anupamaa: टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में रूपाली गांगुली को खूब पसंद किया जा रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड ने ऑडियंस को थोड़ा निराश कर दिया. अनुपमा के पति अनुज कपाड़िया को लंबे समय से नहीं दिखाया जा रहा था. लेकिन शो में अनुज की लेटेस्ट एंट्री ने शो को इंटेंस कर दिया क्योंकि अनुज के आने से उनके अलग होने के दौरान हुई घटनाओं को झलक दिखाई गई. इस दौरान दिखाया गया कि कैसे माया या वनराज के हस्तक्षेप की वजह से अनुपमा और अनुज की कभी नहीं मिल पाए.

‘अनुपमा’ के हाल के एपिसोड में दिखाया गया कि आखिरकार अनुज और अनुपमा का आमना-सामना होता है. उन्हें अलग होने का कारण पता चलता है. ये देखकर शो के फैंस और ऑडियंस ने भरकर-भरकर प्रतिक्रिया दी है. शो लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अनुज के साथ बड़ी घटना घट गई है. अनुज बेटी छोटी अनु के स्कूल में मीटिंग अटेंड करने के बाद माया के घर पर आता है.

माया दरवाजे को बंद करती है और जबरदस्ती अनुज के करीब जाने की कोशिश करती है. अनुज खुद का बचाव करने के लिए माया को पीछे की तरफ धक्का देता है और तेजी से एयरपोर्ट के लिए निकल जाता है. लेकिन उसकी जर्नी में तब ट्विस्ट आता है, जब छोटी अनु का कॉल आता है और रोते हुए पूरी सिचुएशन को बताती है. इससे ऑडियंस परेशान और चिंतित हो गई है.

माया के सिर पर लगी चोट
अनुज जैसे ही घर में एंट्री करता है, वह छोटी अनु के हाथ पर खून देखता है. फिर वह माया को देखता है. वो बेहोश होती और उसके सिर से खून निकलता है. अनुज को पता चलता है कि माया को धक्का देने से उसे चोट लगी है. वह घबराकर उसे उस्पताल ले जाता है, जहां डॉक्टर अनुज को बताता है कि माया के सिर पर गहरी चोट लगी है और वह ऑब्जर्वेशन में रहेगी. अनुज अपनी गलती मानता है और अनुपमा को इसके बारे में बताते हुए सॉरी बोलता है.

‘अनुपमा’ के ट्रैक पर ऑडियंस का रिएक्शन
ऑडियंस को शो का यह ट्रैक काफी पसंद नहीं आ रहा है. कुछ यूजर्स ने अपनी निराशा भरे रिएक्शन भी दिए हैं. कुछ लोगो अनुपमान-अनुज की केमेस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ अनुज के साथ हुई इस घटना को लेकर मेकर्स की आलोचना कर रहे हैं.