Site icon News Today Chhattisgarh

हादसा : धुंध की वजह से एक के बाद एक आपस में टकराई आठ गाडियां, दो लोगों की मौके पर ही मौत, सात घायल

हाथरस / उत्तर प्रदेश के हाथरस में धुंध की वजह से यमुना एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक के बाद एक आठ गाड़ियां आपस में टकरा गईं। घटना थाना शादाबाद कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे की है। यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई। रास्ते को क्लियर करने के लिए क्रेन की मदद से गाड़ियों को हटाया गया है।

दरअसल, वायु प्रदूषण की वजह से छाई धुंध की वजह से यह भीषण हादसा हुआ | जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए कृष्णा हॉस्पिटल आगरा में भर्ती कराया गया | पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने न्यूज़ टुडे को बताया कि थाना शादाबाद कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे का एक छोटा सा हिस्सा आता है |

ये भी पढ़े :डर्टी मैन, इस उम्र में ऐसी करतूत की तिलमिला गई सैकड़ों महिलाये, 120 महिलाओं को भेजीं अपनी नंगी तस्वीरें, परेशान महिलाओं ने पुलिस में की शिकायत, आरोपी की दलीले सुनकर पुलिस भी हैरत में

आज सुबह पौने सात बजे एक सूचना मिली कि कोहरे की वजह से कई गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया है | इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सात से आठ गाड़ियां आपस में टकराई हैं। फिलहाल रास्ते को साफ़ किया जा रहा है।

Exit mobile version