हादसा: सिरसा से कुरुक्षेत्र खींच लाई मौत, वीडियो कॉल पर बात करते हुए पुल से नीचे गिरी युवती, मौके पर ही मौत, आधार कार्ड से हुई शिनाख़्त, जाँच में जुटी पुलिस

0
22

कुरुक्षेत्र /  हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में गुरुवार को एक युवती मोबाइल से वीडियो कॉल करते हुए रेलवे स्टेशन के सामने जीटी रोड पर पुल से नीचे गिर गई | करीब 30 की फुट की ऊंचाई से नीचे गिरने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई | माना जा रहा है कि युवती ने खुद छलांग लगाई है। कुछ लोगों ने उसे पहले पुल पर घूमते और फिर अचानक से नीचे गिरते देखा। युवती को सीएचसी शाहाबाद में मृत घोषित कर दिया। युवती के मोबाइल और बैग से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त वार्ड-5 सिरसा की 22 वर्षीय अंजली रानी के रूप में हुई है | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है |

पुलिस हादसे व सुसाइड, दोनों एंगल से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि युवती वीडियो कॉल पर बात कर रही थी।  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती रेलवे स्टेशन चौक पर पिपली-शाहाबाद जीटी रोड पर पुल के ऊपर खड़ी थी | युवती ने अपना मोबाइल हाथ में ले रखा था | वह उस पर वीडियो बना रही थी |

इसी समय युवती ने पुल से नीचे छलांग लगा दी | इससे युवती के सिर पर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई युवती का मोबाइल सड़क पर जा गिरा | लोगों ने सड़क से मोबाइल को उठाया और इसकी सूचना पुलिस को दी | पुलिस ने मोबाइल और बैग अपने कब्जे में लेकर जांच की |  उसके बाद मोबाइल की जांच करने पर कॉल किए गए अंतिम नंबर पर फोन किया और संबंधित व्यक्ति को थाने बुलाया गया है | वहीं युवती के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है |

ये भी पढ़े : अच्छी खबर : वैक्सीन से बचने वाले लोगों के लिए नाक में डालने वाला स्प्रे, भारतीय वैज्ञानिक तैयार कर रहे कोरोना किलर नेजल स्प्रे, इंजेक्शन वाली वैक्सीन से परहेज करने वाले लोगों के लिए नाक में डालने वाली वैक्सीन आएगी बाजार में