हादसा : टैंकर में मरम्मत के दौरान हुआ ब्लास्ट, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

0
11

भिलाई। भिलाई के लाइट इंडस्ट्रियल एरिया छावनी में एक टैंकर की मरम्मत के दौरान टैंकर ब्लास्ट हो गया। जिसमें एक वेल्डर हादसे का शिकार हो गया। कोलतार के टैंकर में वेल्डिंग के दौरान टैंकर मैं गैस का दबाव बना और वह अचानक ब्लास्ट हो गया। हादसे की चपेट में आए वेल्डर रिजवान खान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो हेल्पर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। खुर्सीपार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार छावनी में स्थित निप्रा स्टील फैब्रिकेशन कंपनी के परिसर में कोलतार के खाली टैंकरों की मरम्मत का काम चल रहा था। शंकर नगर छावनी निवासी वेल्डर रिजवान खान अपने दो हेल्परों के साथ वेल्डिंग का काम कर रहे थे। वेल्डिंग के दौरान टैंकर पूरी तरह से बंद था जिसके चलते वेल्डिंग के दौरान टैंकर के अंदर कोलतार गैस का दबाव बना और तेज धमाके के साथ टैंकर ब्लास्ट हो गया। इस दौरान मोहम्मद रिजवान खान की मौके पर ही मौत हो गई। वही दोनों हेल्परों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।