बेंगलुरु / कर्नाटक में आय से अधिक संपत्ति के मामले में 9 अधिकारियों के खिलाफ 11 जिलों के 28 ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी चल रही है। छापेमारी के इस अभियान में एंटी करप्शन ब्यूरो के 52 अधिकारी और 172 स्टाफ लगे हुए हैं।
ACB के अधिकारियों ने कोलार, चिक्काबल्लापुर, मैसूर, बेलगाम, मंड्या, उडुपी, उत्तरा कन्नड़, रामनगर, यादगिरी, बेंगलुरु और दावणगेरे में विभिन्न स्थानों में सर्च ऑपरेशन चलाया। राज्य के मैसूर में CESCom के इंजिनियर केएम मुनिगोपाल राजू के ठिकानों पर एसीबी को बहुत सारा कैश, गहने, महंगी घड़ियां और सोने के बर्तन मिले हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी जिन अधिकारियों पर की जा रही है, उसमें- सुब्रमण्य के वद्दार, कृष्णगौड़ा, चन्नवीरप्पा, हन्मांथा शिवप्पा चिक्कन्ननवारा, राजू पट्टर, केएम मुनिगोपाल राजू, विक्टर सिमॉन, के सुब्रमण्यम और के एम प्रथम आदि शामिल हैं। यह सभी अधिकारी अलग-अलग विभागों में तैनात हैं, इन सभी के खिलाफ एसीबी में शिकायत थी।