ACB की टीम ने रिश्वत लेते महिला पटवारी को रंगे हाथों धर दबोचा , जमीन के नामांतरण के एवज में 7500 रुपये की कर रही थी डिमांड   

0
7

रिपोर्टर – सूरज सिन्हा 

बेमेतरा / बेमेतरा के नवागढ़ में ACB की टीम ने रिश्वत लेते महिला पटवारी को रंगे हाथों धर दबोचा है |   नवागढ़ में नरेंद्र चतुर्वेदी नामक शख्स ने रायपुर ACB में शिकायत की थी कि महिला पटवारी लोचन साहू जमीन के नामांतरण के एवज में 7500 रुपये मांग रही है। पैसे ना देने पर काम नहीं कर रही, इस शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम घूस की पहली किश्त 2800 रुपये देते हुए पटवारी कार्यालय से गिरफ्तार किया।

पिताजी के मौत होने के बाद पिताजी के नाम से धारित कृषि भूमि का फौती उठाकर अपने, अपनी मां तथा भाई के नाम पर दर्ज कराने के एवज में पटवारी लोचन साहू, प0ह0न0 15 अंधियार खोर नवागढ के द्वारा 7500/- रिश्वत की मांग की. | रिश्वत की रकम अधिक होने के कारण पटवारी द्वारा 2800 रूपये लेने में सहमति हुई | लेकिन नरेंद्र पटवारी को रिश्वत की रकम नहीं देना चाहता था | एसीबी रायपर के द्वारा शिकायत का सत्यापन कर टीम के द्वारा पटवारी लोचन साहू को फौती उठाने के एवज में पटवारी कार्यालय अंधियारखोर नवागढ में 2800 रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया |