ACB Raid : नगर पंचायत भवन में एसीबी की रेड, इंजीनियर रंगे हाथों पकड़ाया ,50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
8

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज दबिश दी है । भ्रष्ट इंजीनियर को 50 हजार रुपये की नगद रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल, मुकेश साव नगर पंचायत भैरमगढ़ में सब इंजीनियर के पद पर तैनात है। सब इंजीनियर पर बिल पास कराने के एवज में एक लाख 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक जय बालाजी हार्डवेयर के प्रोपराइटर लव कुमार रायडू का निर्माण कार्य बिल बकाया था । निर्माण कार्य का बिल जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी ।

शिकायतकर्ता ने इस बात की शिकायत एसीबी कार्यालय में की ।जिसके बाद रिश्वत के आरोप को सही पाए जाने पर आज भैरमगढ़ नगर पंचायत में एसीबी की टीम ने दबिश देकर 50 हजार की रिश्वत लेते सब इंजीनियर मुकेश कुमार साव को रंगे हाथ धर दबोचा । सब इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ने के बाद एसीबी की टीम आगे की कार्यवाही कर रही है।