
मनोज सिंह चंदेल /
राजनांदगांव / शासन प्रशासन से बिना अनुमति लिए मुख्यमंत्री का पुतला जलाने के मामले मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चिन्टू सोनकर और अन्य के खिलाफ बसंतपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ भीड इकठ्ठा करने और ज्वलनशील प्रदार्थ का गैर कानुनी ढंग से उपयोग करने का मामला बनाया है ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बीते दिनो छात्र वृत्ति को लेकर प्रदर्शन किया था और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया था |
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बीते दिनो दिग्विजय कालेज के समीप लंबित छात्रवृत्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया था | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लगभग 1600 विद्यार्थीयो के लबित छात्रवृत्ति करीब 80 लाख रुपये की मांग राज्य शासन से कि है और विरोध जताया है । इस मामले मे बसंतपुर पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओ और कार्यकर्ता पर शासन प्रशासन से बिना अनुमति लिये मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने के मामले मे एफ आई आर दर्ज किया है |
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि चिन्टू सोनकर के नेतृत्व मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा किये इस प्रदर्शन को गैर कानूनी करार देते हुए इनके खिलाफ भीड इकठ्ठा करने ज्वलनशील प्रदार्थ का गैरकानूनी ढंग से उपयोग करने का मामला बनाया है |