Site icon News Today Chhattisgarh

1 आदमी की मौत से 54 बच्चे अनाथ,6 पत्नियां विधवा,150 लोगों का भरा पूरा परिवार सदमे में…

पाकिस्तान: अफगानिस्तान से सटे बलूचिस्तान के नोशकी जिले के कली मेंगल गांव के रहने वाले अब्दुल मजीद का इंतकाल (निधन) हो गया। अब्दुल मजीद पेशे से ड्राइवर थे,उसकी उम्र करीब 75 वर्ष की थी। 54 बच्चे और 6 पत्नियों वाले पाकिस्तानी शख्स हाजी अब्दुल मजीद मेंगल का निधन दिल की बीमारी के कारण हुआ।

अब्दुल मजीद मेंगल और उनका परिवार

अब्दुल मजीद के 12 बच्चों और दो बीवियों की मौत पहले ही हो चुकी है। फिलहाल उनके बच्चों में 22 लड़के और 20 लड़कियां हैं। पोता-पोतियों को जोड़ लिया जाए तो मजीद का करीब 150 लोगों का भरा पूरा परिवार है। अब्दुल मजीद मेंगल का पहला निकाह 18 साल की उम्र में हुआ था। 

हाजी अब्दुल मजीद के बच्चों ने पिता के निधन के बाद बताया कि इतने बड़े परिवार की जरूरतों को पूरा करना कोई आसान काम नहीं था। उन्होंने कहा कि इतने बड़े परिवार का खर्चा चलाने के लिए पिता पूरी जिदंगी काम करते रहे। अब्दुल 75 वर्ष की उम्र में भी परिवार की रोजी-रोटी के लिए अपनी मौत से पांच दिन पहले तक गाड़ी चला रहे थे। 

परिजनों ने बताया कि बच्चों में से कोई मैट्रिक पास है तो कोई बीए तक पढ़ा है। लेकिन उनके पास कोई रोजगार नहीं है। उनका परिवार आर्थिक तंगी के चलते पिता का इलाज नहीं करा पाया। सरकार से भी किसी तरह की मदद नहीं मिली।  उन्होंने बताया कि विनाशकारी बाढ़ से उनका घर भी तबाह हो गया था। 

अब्दुल मजीद और उनके परिवार के बारे में 2017 में पाकिस्तान में हुई जनगणना के मौके पर जानकारी सार्वजनिक हुई। जब जनगणना अधिकारियों ने पूरी जांच की तो उनके होश उड़ गए थे। अब्दुल मजीद मेंगल का गांव क्वेटा से 130 किलोमीटर दूर अफगानिस्तान के बॉर्डर के पास है। 

Exit mobile version