
आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि गुजरात में AAP की शानदार जीत से भाजपा घबराई हुई है। इसलिए उसने ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का उपयोग कर फर्जी मुकदमें दर्ज कराना शुरू कर दिया है। आतिशी ने जोर देकर कहा कि इससे AAP के किसी भी नेता को डरने वाला नहीं है। वे गुजरात में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को हराकर सरकार बनाएंगे।
आतिशी ने बताया कि भाजपा की घबराहट का कारण गुजरात में AAP की बढ़ती लोकप्रियता है, खासकर विसावदर उपचुनाव में मिली भारी जीत। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वहां हर संभव हथकंडा अपनाया, जिसमें पुलिस का संरक्षण, धनबल और धमकियां शामिल हैं, लेकिन बावजूद इसके AAP ने शानदार जीत दर्ज की।
आतिशी ने भाजपा पर चुनाव आयोग समेत कई जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने याद दिलाया कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग पर कड़ी टिप्पणियां की हैं। उन्होंने कहा कि AAP नेताओं के खिलाफ अब तक भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला है, न ही किसी के घर या ऑफिस से कोई रिश्वत बरामद हुई है।
आतिशी ने भाजपा को चुनौती दी कि वे जितनी जांच कर लें, भ्रष्टाचार का कोई प्रमाण नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि AAP अपने दम पर गुजरात में फिर से जीत हासिल करेगी और सत्ता में आएगी।