Site icon News Today Chhattisgarh

AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली इन पदों पर वैकेंसी, आवेदन की लास्ट डेट करीब

AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर भर्ती निकाली गई है. AAI ने आईटीआई अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

अप्लाई करने की प्रोसेस बीते दिनों शुरू हो गई थी. इस अभियान के लिए उम्मीदवार 20 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती विशेष रूप से उत्तर-पूर्वी भारत के युवाओं के लिए है, जो एयरपोर्ट अथॉरिटी जैसी प्रतिष्ठित संस्था के साथ अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं.

कुल 90 पदों पर भर्ती
इस भर्ती के तहत कुल 90 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें से प्रत्येक श्रेणी—आईटीआई अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 30-30 पद आरक्षित हैं. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, और उम्मीदवारों को अपने आवेदन NATS पोर्टल (nats.education.gov.in) या फिर ITI अप्रेंटिस के लिए apprenticeshipindia.org पर जाकर भरने होंगे.

जरूरी शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में 4 वर्षीय पूर्णकालिक डिग्री (ग्रेजुएट अप्रेंटिस) या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा (डिप्लोमा अप्रेंटिस) होना अनिवार्य है. आईटीआई अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड में आईटीआई/NCVT प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी.

उम्र सीमा
अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र की बात की जाए तो आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम और 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

कितना मिलेगा स्टाइपेंड

ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में क्वालिफाइंग परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल होंगे. इसलिए, उम्मीदवारों को भर्ती से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच पहले से ही कर लेनी चाहिए. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

5G लाने से पहले Vi ने दिया Jio को झटका! बंद करके फिर चालू किया ये धाकड़ Plan, 3 महीने तक रोज 1GB डेटा, कीमत सिर्फ…

किस तरह कर सकते हैं आवेदन

Exit mobile version