फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है, वैसे यह कहना गलत नहीं होगा क्योंकि इस महीने का इंतजार साल भर प्यार करने वाले जोड़ों को होता है। फरवरी महीने में पड़ने वाला वैलेंटाइन वीक हर कपल के लिए खास मायने रखता है। जी हां और इस पूरे हफ्ते लोग अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करते हैं।
वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक 7 दिनों तक चलता है। इस हफ्ते के आखिरी दिन यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे 2022 मनाया जाता है। जी हाँ और इस पूरे हफ्ते कपल्स एक दूसरे को फूल, गिफ्ट, चॉकलेट आदि गिफ्ट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।
वैलेंटाइन वीक के हर दिन का अपना एक महत्व होता है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस दिन को किस नाम से जाना जाता है? जी दरअसल आज हम वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) की पूरी लिस्ट शेयर कर रहे हैं ताकि आप गलती से कोई दिन मिस न करें।