सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाली युवती कोलकाता में गिरफ्तार, अस्पताल के डॉक्टरो और मेडिकल स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने की व्हाट्स अप पोस्ट की थी वायरल

0
8

कोलकाता वेब डेस्क / सोशल मीडिया में कोरोना वायरस से जुड़ी फेक न्यूज़ प्रशासन के लिए मुसीबत बन गई है | लेकिन अब इससे निपटने के लिए वैधानिक कार्रवाई भी शुरू हो गई है | कोलकाता पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने शुक्रवार को एक 29 साल की युवती को गिरफ्तार किया है। उसपर कथित तौर पर सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर झूठी खबर फैलाने का आरोप है। महिला ने पोस्ट किया था कि एक डॉक्टर राज्य के सरकारी अस्पताल में मरीजों का इलाज करते समय कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

आरोपी महिला एक गायक है और थिएटर समूह में अभिनय करती है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी ने कहा, ‘यह फर्जी खबर है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। राज्य में शनिवार शाम तक कोई भी डॉक्टर या कोई स्वास्थ्य कर्मचारी वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है।’

महिला के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66सी (पहचान की चोरी के लिए सजा) और आईपीसी के तहत संबंधित वर्गों में भय फैलाने के लिए शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शहर के पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा नागरिकों को सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें पोस्ट नहीं करने और अफवाह फैलाने से परहेज करने की चेतावनी दे रहे हैं।

ये भी पढ़े :  छत्तीसगढ़ में एस्मा, राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य, परिवहन, बिजली समेत 10 सेवाओं पर एस्मा लागू, गृह विभाग ने जारी किया आदेश, देखे आर्डर

दिलचस्प बात ये है कि कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए महिला ने एक पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने लोगों को अफवाह और फर्जी खबरों पर ध्यान न देने के लिए आगाह किया है।