Site icon News Today Chhattisgarh

एक अनोखा भक्त, मंदिर का हो सके निर्माण, इस लिए दान की 20 करोड़ की जमीन 

हैदराबाद / एक भक्त ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को 4 एकड़ जमीन और 3.16 करोड़ रुपये दान दिए हैं | जिससे तमिलनाडु में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर का निर्माण किया जा सके | जमीन की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है | तिरुपति मंदिर सबसे ज्यादा चढ़ावे की वजह से सबसे अमीर मंदिर माना जाता है |

भक्त टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य आर कुमारगुरु हैं | ये दान तमिलनाडु के कल्लाकुरुचि जिले के उलांदुरुपेटा में मंदिर के निर्माण के लिए दिया गया है | कुमारगुरु उलांदुरुपेटा से एआईडीएमके के विधायक भी हैं | कुमारगुरु ने चेक और जमीन के मालिकाना हक के कागजात टीटीडी चेयरमैन वाईवी सुब्बा रेड्डी को शनिवार को सौंपे |

इस मौके पर टीटीडी बोर्ड के प्रमुख ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी के निर्देश पर टीटीडी ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हिन्दू सनातन धर्म का प्रचार शुरू किया है | इसी कार्यक्रम के तहत टीटीडी जल्द ही जम्मू में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर की इमारत की आधारशिला रखेगा |

टीटीडी चेयरमैन रेड्डी ने बताया कि कुमारगुरु ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन की सुविधा के लिए 20 करोड़ रुपये की अपनी चार एकड़ जमीन दान दी है |

Exit mobile version