शराब से भरा ट्रक पलटा, ऐसी लूट मची कि पेटियां लेकर भागने लगे लोग , सड़क पर हर किसी के हाथों में नजर आई शराब की पेटियां , देखे वीडियों

0
15

सेपोन / अनलॉक-3 के दौर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के एक ओर जा गिरा | कुछ देर बाद इस ट्रक के चारों ओर लोगों की भीड़ जुट गई | लेकिन हादसे में घायल लोगों को बचाने के लिए नहीं बल्कि लूटपाट के लिए | दरअसल ट्रक में माल ही कुछ ऐसा रखा था कि लोगों का उस पर टूट पड़ना लाजमी था | हादसे के चंद मिनटों बाद असम के सेपोन इलाके में पीने पिलाने के शौकीनों की तो मानो लॉटरी लग गई हो | मौके पर देखते ही देखते शराब की ऐसी लूट मची कि हर किसी की हाथों में शराब की पेटी नजर आ रही थी | काफी देर तक शराब की ये लूट चलती रही |  

कोई इधर लेकर पेटी भाग रहा है तो कोई उधर |  कुछ स्थानीय लोग थे तो कुछ आते-जाते राहगीर | हर कोई इस ट्रक पर झप्पटा मार रहा था | कई लोगों ने इस घटना की तस्वीरें भी ले लीं और कुछ ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया | 

https://youtu.be/DbNR3pGgLW4