छत्तीसगढ़ के एक ट्रेवल्स संचालक ने युवती को नौकरी देने के नाम पर की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार 

0
17

रायपुर। राजधानी में नौकरी देने के लिए ऑफिस में बुलाकर युवती के साथ छेडछाड़ की | उसे नौकरी की ज़रूरत थी, इसलिए वह प्रेमकुंड, सिविल लाइन्स स्थित एक कंपनी के कार्यालय में जॉब के लिए इंटरव्यू देने गयी थी। 

पीड़िता का आरोप है कि साहिल ने उसके शारीरिक अंगों को छूकर उसका हाथ पकड़ लिया व बदतमीजी करने लगा। इस घटना की शिकायत पीड़िता ने सिविल लाइन थाना में की है युवती से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साहिल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने IPC की धारा 354 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर ली।आरोपी की तलाश रात से ही जारी थी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।