RAIPUR Corona Bulletin 21 June की गई है। जिसमे जिला रायपुर में सर्वाधिक 31 मरीज मिले है। आज प्रदेश में कुल 35 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है। राज्य में आज भी एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 516 है। आज प्रदेश में 3944 टेस्ट हुए है। Corona Bulletin 21 June
READ MORE-VIRAL VIDEO: नशे में धूत लड़की ने पुलिस वाले पर चलाए लात-घूंसे, वीडियो हो रहा वायरल…
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 12, राजनांदगांव से 1, बालोद से 3, बेमेतरा से 0, कबीरधाम से 4, रायपुर से 31, धमतरी से 0, बलौदा बाजार से 8, महासमुंद से 0, गरियाबंद से 0, बिलासपुर से 8, रायगढ़ से 2, कोरबा से 0, जांजगीर- चाम्पा से 1, मुंगेली से 0, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 0, सरगुजा से 2, कोरिया से 6, सूरजपुर से 2, बलरामपुर से 0, जशपुर से 3, बस्तर से 1, कोंडागांव से 0, दंतेवाड़ा से 0, सुकमा से 0, कांकेर से 4, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 0, अन्य से 0 मरीज शामिल है ।