मिड-डे मील की कड़ाई में तीन साल की बच्ची ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम , एसडीएम साहब के लिए गर्म की जा रही थी सब्जी , खुला ढक्कन छोड़ कामकाज में जुट गए थे कर्मी , गाना सुनने कान में लगाया था ईयर फोन , पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल , जांच के आदेश 

0
16

मिर्जापुर वेब डेस्क / देश में मिड-डे मिल तैयार करने के दौरान साग-सब्जी में कीड़े , किट पतंगे , छिपकली और ऐसे ही अन्य जीव जंतुओं के गिरने की खबर सुर्ख़ियों में रहती है | लेकिन इस बार आई हृदय विदारक घटना ने पालकों को झकझोर दिया है | दरअसल एमडीएम के लिए भगोने में तुरंत तैयार कर रखी सब्जी में तीन वर्षीय मासूम की गिरकर झुलसने व बाद में उसकी मौत का मामला सामने आया है। घटना मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर अतरी गांव के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुई | बताया जाता है कि खाने का परीक्षण करने इलाके के एसडीएम स्कूल पहुंचे थे | मिड-डे मिल तैयार करने वालों ने उनके लिए तरोताजा भोजन तैयार किया | दोपहर साढ़े 12 बजे एमडीएम का खाना परोसने के लिए रसोइया गर्म सब्जी से भरा भगौना बाहर रख अंदर चली गई। उसी समय बच्चों के खेल कूद और धक्का मुक्की से अबोध बालिका सब्जी के भगौने में गिर पड़ी। उसे किसी ने गिरते हुए नहीं देखा था , लिहाजा तीन वर्षीय बच्ची गर्म सब्जी से लबालब भरे भगोना में झुलस गई। उसे चीखता चिल्लाता देख एक अन्य छात्र ने शोर मचाया |  

लोगों का कहना है कि यह नजारा देख सभी रसोइयां वहां से भाग खड़ी हुईं। संयोग ही रहा कि वहा मौजूद सहायक अध्यापक नवनीत कुमार वर्मा ने बालिका को बाहर निकाल कर निजी साधन से इलाज हेतु निजी स्वास्थ्य केंद्र दीपनगर भेजा। जहां 80 प्रतिशत झुलसा देख तत्काल डॉक्टर ने एक अन्य अस्पताल रेफर कर दिए। जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। बताया जाता है कि सोमवार सुबह अपने भाई गणेश के साथ तीन वर्षीय आंचल पुत्री भागीरथी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गई थी। प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का एक साथ होने के कारण यूपीएस के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार यादव ही चार्ज पर हैं। जहां सहायक अध्यापक के तौर पर नवनीत कुमार वर्मा अनुदेशक अर्जुन जबकि प्राथमिक विद्यालय में चार शिक्षामित्र कुसुम देवी, गायत्री देवी, ममता सिंह, कविता सिंह की नियुक्ति है। प्राथमिक विद्यालय में कुल 116 के सापेक्ष 43 व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 172 के सापेक्ष 82 बच्चे ही उपस्थित थे। इनके मध्यान भोजन के लिए छह रसोइया लीलावती देवी, कमलावती देवी, सोना देवी, मोना देवी, रीता देवी, नगीना देवी रखी गई है। जानकारी के मुताबिक रसोइयां व अन्य कान में ईयर फोन लगाकर अन्य कार्य निपटा रहे थे | इसलिए कढ़ाई में गिरी बच्ची की चीख पुकार उन्हें नहीं सुनाई दी | 

इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि एसडीएम ने अपने लिए तरोताजा भोजन तैयार करने के निर्देश दिए थे | वो यहां मिड-डे मिल का सोशल ऑडिट करने पहुंचे थे |

उधर पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि लापरवाही के चलते यह घटना हुई | पीड़ित बच्ची के पिता ने कहा कि 24 घंटे के भीतर मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। वही मौके पर पहुंचे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने बताया कि शिक्षा विभाग परिजनों के साथ है।  मामले की जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।