एक चोर अपने हाथों से अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, चोर करने पहुंचे चोरी आया नींद, सोने लगा खर्राटे मार कर, जानिए फिर क्या हुआ

0
15

गोकावरम / घर में चोर जब चोरी करने घुसता है तब अपने निकलने के रास्ते तैयार रखता है, परन्तु बेंगलुरु में एक चोर ऐसा भी घुसा जिसने अपने हाथों से अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली थी | हाल ही में आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हंसते हुए लोटपोट हो रहा हैं | एक चोर चोरी करने के लिए घर में घुसता है लेकिन उसको नींद आ जाती है और वह खर्राटे मार कर सोने लगता है, जिसकी वजह से उसकी चोरी पकड़ी जाती है |

गोकावरम इलाके के रहने वाले एक पेट्रोल पंप का मैनेजर वेंकट रेड्डी दिन भर की कमाई एक बैग में लेकर अपने घर पहुंचा, एक चोर उस पर कई दिनों से नजर बनाए हुए था | बुधवार रात चोर ने किसी तरह वेंकट रेड्डी की नजर से बचते हुए उसके घर में प्रवेश कर बिस्तर के नीचे घुस गया |

वेंकट रेड्डी अपने कमरे में आकर रुपए गिनने लगा, जिसकी वजह से काफी समय लग गया | इस बीच बिस्तर के नीचे छुपे हुए चोर को नींद आ गई | वह सो गया और खर्राटे मारने लगा, वेंकट रेड्डी भी अपनी काम खत्म कर सो गया | बीच रात में उन्हें अचानक खर्राटों की आवाज सुनाई दी, जब उसने बिस्तर के नीचे देखा तो चौंक गया | एक चोर जिसका पूरा चेहरा मुखौटा से ढका था, सोते हुए खर्राटे मार रहा था | वेंकट रेड्डी ने कमरे को बाहर से बंद करके पुलिस को बुला लिया और पुलिस ने वहां पहुंच कर चोर को गिरफ्तार कर लिया |