जशपुर | जिंदगी भर मेहनत कर एक बाप ने अपनी नौकरी के दम पर जिस बेटे को नाजों से पाला था, उसी नौकरी की खातिर कलयुगी बेटे ने बाप की हत्या कर दी । इंसानी रिश्तों को शर्मसार करने का यह मामलाजशपुर जिले के सन्ना का है पुलिस की जांच में सामने आया है कि बेटा मृतक अनुकंपा के माध्यम से नौकरी चाहता था, जिसके लिए उसने अपने बाप का कत्ल कर दिया औरघटना की सूचना पुलिस को दी , सुचना के बाद जांच के दौरान पुलिस ने पाया की पुत्र के गोलमोल जवाब के कारण जब पुलिस ने उसे कड़ाई से पूछताछ की उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया | पुलिस आरोपी सहित उसके सहयोगी साले और उसके डॉट को गिरफ्तार कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है । बहरहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है |
दरअसल ये पूरा मामला जशपुर जिले के सन्ना का है जहां एक निठल्ले बेटे ने अपने पिता की सरकारी नौकरी को अनुकम्पा के जरिये हथियाने के लिए अपने साले और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी | बताया जाता है कि मृतक महावीर राम लोहार जो कि शासकीय अस्पताल सन्ना में पदस्थ था. और आने वाले दो-तीन दिनों में रिटायर होने वाला था | आरोपी को इसकी जानकारी थी कि नौकरी के दौरान यदि उसके पिता की मौत हो जाए तो उसे अनुकंपा में शासकीय नौकरी मिल सकती है | आरोपी के मन में यह ख्याल आते ही अपने साले और उसके दोस्त के साथ मिलकर सुनसान जगह पर अपने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी और घटना की सूचना पुलिस को दी | सुचना के बाद जांच के दौरान पुलिस ने पाया की पुत्र के गोलमोल जवाब के कारण जब पुलिस ने उसे शक्ति से पूछताछ की उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया पुलिस अप आरोपी सहित उसके सहयोगी उसके साले वह मित्र को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है |