Site icon News Today Chhattisgarh

हैदराबाद में आइसक्रीम में शराब मिलाकर बेचने वाले रैकेट का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार…

हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक आइसक्रीम कैफे में व्हिस्की मिलाकर बेचने वाले एक कथित रैकेट का पर्दाफाश किया गया है. जानकारी के मुताबिक आइसक्रीम कैफे के खिलाफ पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद शुक्रवार को छापेमारी की गई और व्हिस्की मिली आइसक्रीम को पकड़ लिया गया.

जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को व्हिस्की में आइसक्रीम मिलाकर बेचने वाले एक कथित रैकेट का भंडाफोड़ किया गया. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मामले की जानकारी मिली थी. जिसके बाद अधिकारियों ने आइसक्रीम कैफे की जांच की.

अधिकारी ने बताया कि रैकेट में कथित रूप से शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आइसक्रीम में शराब मिलाकर बेचना अपराध है. यह आइसक्रीम कैफे जुबली हिल्स में संचालित हो रहा था. जहां ग्राहकों को व्हिस्की-युक्त जेलाटो आइसक्रीम बेची जा रही थी. अधिकारियों ने जुबली हिल्स के रोड नंबर 1 पर स्थित ‘एरिको कैफे’ से 11.5 किलोग्राम अवैध उत्पाद जब्त किया है. ऑपरेशन के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि कैफे ‘बैगल ब्रिगेड फूड्स एलएलपी’ के प्रबंधन के अधीन था. ऐसे में कैफे बैगल, डोनट्स आदि तैयार करने का काम करता है. हालांकि के दौरान पाया कि कैफे में व्हिस्की बेस के साथ जेलाटो आइसक्रीम बेची जा रही थी.

Exit mobile version