Road Mishap: बीच सड़क में लाशों का ढेर,भयावह मंजर, खून से रंग गई सड़क,हादसे का नजारा

0
12

लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है|यहाँ धौरहरा से लखनऊ जा रही बस और लखीमपुर की ओर से आ रहे मिनी ट्रक की भिड़ंत में इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए|वही डीसीएम भी पलटकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। करीब 32 लोग घायल हैं, मरने वालो का आंकड़ा बढ़ भी सकता है|

अस्पताल में भर्ती कई लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है|तेज रफ़्तार वाहनों के आमने सामने की टक्कर से धमाका इतना जबरदस्त हुआ कि यात्रियों से लेकर आसपास से निकल रहे लोग तक दहशत में आ गए।

ट्रक लखीमपुर से बहराइच की ओर जा रही थी। शारदा नदी के ऐरा पुल पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखचे उड़ गए और ट्रक भी पलट गई। कई शव बस में फंस गए, जिन्हें पुलिस ने बाहर निकाला। बताते हैं कि बस की रफ्तार भी काफी तेज थी।

 सड़क पर चीख पुकार मच गई। आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी|राहगीरों ने घायलों को बाहर निकालना शुरू किया|पीड़ितों को अस्पताल भेजा गया है|घायलों का कहना है कि अचानक धमाका हुआ और हर तरफ चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते बस के परखच्चे उड़ गए। कोई कुछ समझ ही नहीं आया । धौरहरा निवासी शफीक ने बताया कि बस लखनऊ के लिए निकली ,ऐरा पुल पर पहुंचते ही अचानक एक तेज धमाका हुआ|थोड़ी देर के लिए तो आंखों के सामने अंधेरा छा गया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है|