Kasganj Crime News: दुकान पर पानी की बोतल लेने पहुंचा शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा, दुकानदार ने सिर में गन सटाकर मार दी गोली

0
4

Kasganj Murder: पश्चिमी यूपी (UP) के कासगंज (Kasganj) में ढाबा संचालक और ग्राहक के बीच हुए विवाद के बाद हुई हत्या (Murder) के मामले में शहर के एसपी (SP) ने मौका ए वारदात का निरीक्षण करते हुए मामले का जायजा लिया है. मर्डर के इस मामले में हैरानी की बात ये रही कि मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद एक बड़ी घटना में बदल गया. दरअसल दोनों के बीच पानी की बोतल को लेकर नोकझोंक हुई थी. जिसके बाद ढाबा संचालक के बेटे ने ग्राहक पंकज के सिर में गन सटाकर गोली मार दी. इस वारदात में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मामले की जांच जारी
मामला कासगंज जिले के पटियाली कस्बा का है जहां अलीगंज रोड पर स्थित भदौरिया ढाबे पर ग्राहक पंकज पानी की बोतल और सिगरेट ले रहा था तभी ढाबा संचालक के बेटे से उसकी नोकझोंक होने लगी. इसी दौरान ढाबा संचालक के बेटे ने ग्राहक पंकज के सिर में गोली मार दी. अचानक हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया और हत्याकांड की खबर मिलते ही कई थानों की फोर्स फौरन मौके पर पहुंची. खुद सिटी एसपी रोहन प्रमोद (SP Rohan Pramod) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद मृतक पंकज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

गाली देने से मना किया तो मार दिया
मृतक के चाचा राजेश सिंह गौर ने बताया कि उनका भतीजा पंकज पटियाली आया था और भदौरिया ढाबा पर पानी की बोतल लेने गया था इतने भी ढाबा संचालक के बेटा गाली गलौज करने लगा. उसने गाली देते हुए कहा कि यह क्या कोई समय है आने का. पंकज ने गाली गलौज का विरोध किया तो ढाबा संचालक राजवीर के बेटे विपिन ने पंकज का कत्ल कर दिया. ये वारदात बीती रात में करीब 11 बजे घटी.

एसपी का ऐलान
सिटी एसपी के मुताबिक ढाबा संचालक समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. इस मामले का अभियुक्त अभी फरार है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.