देवरी थाना मोड़ के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, आपस में भिड़े वाहन, एक मृत तीन घायल | 

0
17

बालोद / डौंडीलोहारा ब्लॉक अंतर्गत देवरी थाना के पास मोड़ में सोमवार दोपहर लगभग 12ः30 बजे इनोवा (सीजी 08 वाय4561) और माजदा मालवाहक (सीजी 24 ई 4405) की आपस में जोरदार भिड़ंत  गई | इसमें इनोवा चालक प्रेम प्रकाश अग्रवाल निवासी राजनांदगांव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई |  जबकी मालवाहक में सवार चालक, परिचालक व एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए |  जिसमें से दो कि हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायल अरविंद (26 वर्ष), केशव (45 वर्ष) व वेदराम (30) वर्ष सभी कुसुमकसा निवासी को ईलाज के लिए मेन हाॅस्पिटल राजनांदगांव रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक प्रेम प्रकाश अग्रवाल राजनांदगांव से बालोद की ओर अपने काम से जा रहे थे |  जबकी मालवाहक कुसुमकसा से राजनांदगांव की ओर जा रहे थे। इसी बीच मोड़ में मोटर सायकिल के बीच में आ जाने से दोनो वाहन अनियंत्रित हुए और दोनो में भिडंत हो गई। भिड़ंत इतनी जर्बदस्त थी कि इनोवा के एयर बैग निकलने के बाद भी चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकी माजदा के सामने का हिस्सा बूरी तरह चपट गया उसमें सवार चालक व अन्य लोगों के पैर फंसे हुए थे जिन्हे मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया है।