
दिल्ली / रायपुर / भुवनेश्वर : – देश के कई राज्यों में मानसून का कहर अभी भी जारी है, उसके नए पैटर्न से सितम्बर का महीना भी नए सितम ढहा रहा है। पूरे देश में मानसून के नए पैटर्न के चलते भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्यों में लोगों से सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है। ज्यादातर राज्यों में कही रेड तो कही यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की अपील की गई है। इन राज्यों में प्रशासन राहत कार्य में जुटा है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। बारिश के कहर से पीएम मोदी का ओडिशा दौरा भी प्रभावित हुआ है।

लोगों के मुताबिक मौजूदा बारिश लौटता मानसून है, जबकि जानकार इसे ग्लोबल वार्मिंग से जोड़कर देख रहे है। दावा किया जा रहा है कि कई राज्यों में लौटते मानसून के चलते हो रही भारी बारिश से जन – जीवन अस्त – व्यस्त है, हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ओडिशा, छत्तीसगढ़, मुंबई, तेलंगाना और कर्नाटक में भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में जलभराव से यातायात बाधित हो गया और लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे ओडिशा के गंजाम जिले में गोपालपुर तट से टकराया, जिससे राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश शुरू हो गई है। उसे सटे छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार यह सिस्टम धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ते हुए अगले 24 घंटों में कमजोर होगा।

उधर मुंबई और उसके उपनगरों समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में शनिवार सुबह से भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट देते हुए कहा है कि कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। बीएमसी के अनुसार, मुंबई में बीते 24 घंटे में औसतन 30 मिमी बारिश हुई है। शहर में 2.25 बजे दोपहर को 3.48 मीटर की हाई टाइड और रात 8.17 बजे 1.06 मीटर की लो टाइड रहेगी। लोकल ट्रेनें कुछ देरी से चल रही हैं, लेकिन ट्रैफिक सामान्य है। लोग सावधानी बरतें और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें। कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में भारी बारिश और मौसम विभाग की ऑरेंज अलर्ट चेतावनी के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग, कलबुर्गी के डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासन) ने जानकारी दी कि जिले के सभी स्कूल 27 और 28 सितम्बर को बंद रहेंगे। प्रशासन का कहना है कि यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है, क्योंकि लगातार बारिश से कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं और यातायात प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और तेज बारिश की संभावना जताई है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारी बारिश के बाद मुसी नदी में बाढ़ आ गई है। हिमायत सागर और उस्मान सागर जलाशयों के दरवाजे खोलने के बाद नदी उफान पर आ गई, जिससे चादरघाट पुल के पास सड़कें जलमग्न हो गईं और कई घरों में पानी घुस गया। यहाँ करीब 1,000 लोगों को निचले इलाकों से निकालकर राहत शिविरों में भेजा गया है। महात्मा गांधी बस स्टेशन में पानी भर जाने के कारण बस सेवाएं बंद करनी पड़ी हैं और यात्रियों को बाहर निकाला गया। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को सतर्क रहने और प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए हैं। सभी जिलों में बिजली चमकने, आंधी और भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान सभी संभागों में कई जगह कुछ हल्की तो कही मध्यम और मूसलाधार वर्षा हुई है। सबसे अधिक बारिश बीजापुर जिले में 56 मिमी दर्ज की गई, जबकि दुर्ग में सबसे ज्यादा तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा। रायपुर में आज सुबह हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई है। विशेष रूप से बस्तर संभाग और इसके आस-पास के जिले प्रभावित होंगे। इन इलाकों में आज और कल भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान सभी संभागों में कुछ जगह हल्की से मध्यम वर्षा हुई है। सबसे अधिक बारिश बीजापुर जिले में 56 मिमी दर्ज की गई, जबकि दुर्ग में सबसे ज्यादा तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा। रायपुर में आज सुबह हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई है। विशेष रूप से बस्तर संभाग और इसके आस-पास के जिले प्रभावित होंगे। इन इलाकों में आज और कल भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है।

बीजापुर में 6 सेमी, दंतेवाड़ा, बड़े बचेली और गीदम में 5 सेमी, भोपालपटनम, बास्तानार और अम्बागढ़ चौकी में 4 सेमी बारिश हुई। वहीं गंगालूर और पाली में 3 सेमी, जबकि बड़ेराजपुर, पखांजूर, रतनपुर, बारसूर, दरभा, दोरनापाल, पटना, अजगरबहार, कुमरदा और भैरमगढ़ में 2 सेमी वर्षा दर्ज हुई। इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर भी बारिश हुई, हालांकि कम मात्रा में। मौसम विभाग ने बीजापुर, दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर और कांकेर जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज हवा के साथ मध्यम बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली जिलों में हल्की वर्षा की संभावना के कारण यलो अलर्ट जारी किया गया है।

पीएम मोदी ने ओडिशा का दौरा कर प्रभावितों को फ़ौरन सहायता का एलान किया है। बता दें कि ओडिशा में हो रही भारी बारिश के चलते पीएम नरेंद्र मोदी का ओडिशा दौरा भी प्रभावित हुआ। पहले उनका जनसभा स्थल गंजाम जिले के बेरहामपुर में तय था, लेकिन भारी बारिश की आशंका के कारण कार्यक्रम को झारसुगुड़ा में स्थानांतरित कर दिया गया। हालांकि, झारसुगुड़ा में भी तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।इसके साथ ही मौसम विभाग ने नबरंगपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि कोरापुट, मलकानगिरी, रायगढ़ा, गजपति, गंजाम समेत अन्य जिलों में येलो अलर्ट है। मछुआरों को 27 सितंबर दोपहर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।