छत्तीसगढ़ में 10 फरवरी से अस्तित्व में आएगा एक नया जिला ,  नये जिले के लिए अधिसूचना जारी

0
15

रायपुर / प्रदेश के नये जिले के लिए अधिसूचना जारी की गई है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही नया जिला होगा। जिसके बाद प्रदेश में अब जिलों की संख्या 27 से बढ़कर 28 हो जाएगी।छत्तीसगढ़ का नया और 28वां जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 10 फरवरी 2020 को अस्तित्व में आ जाएगा। यह जिला बिलासपुर से अलग होकर एक नये जिले के रूप में अब जाना जाएगा। यह पूरी तरह से वनों से आच्छांदित जिला है | इस जिले में कुल तीन तहसीले शामिल किये गए हैं।

नए जिले के उत्तर में कोरिया जिले का मनेंद्रगढ़, दक्षिण में बिलासपुर का कोटा तहसील, पूर्व में कोरबा का कटघोरा और पश्चिम में मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के सोहागपुर एवं पुष्पराजगढ़ की सीमाएं जुड़ेगी। बता दें कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिला बनाने की मांग सालों से की जा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त को पुलिस ग्राउंड में जिला बनाने की घोषणा की थी।

उल्‍लेखनीय है कि छत्‍तीसगढ़ प्रदेश में इससे पहले वर्ष 2011 में एक साथ नौ जिलों का गठन किया गया था। अब आठ वर्ष बाद फिर एक नए जिले का गठन किया जा रहा है। राज्य स्थापना के बाद से अब तक कुल 11 नए जिले बनाए जा चुके हैं। राज्‍य के जानकारों का मानना है कि नया जिला बनने से गौरेला-पेंड्रा- मरवाही का विकास बेहतर तरीके से हो सकेगा। जिले के विकास के लिए योजनाओं का प्रभावी तरीके से क्रियान्‍वयन हो सकेगा।