Site icon News Today Chhattisgarh

इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर पर जानलेवा हमला, कातिल ने उतारा मौत के घाट, गोली मारकर हत्या, सीने में दाग दी 6 गोलियां, हत्यारा फरार, सकते में एयरपोर्ट कर्मी, घर पहुंचने से पहले अपार्टमेंट में दाखिल हो चुके थे हत्यारे, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

पटना / निजी एयरलाइंस इंडिगो के मैनेजर की हत्या कर दी गई है। घटना उस वक़्त की बताई जा रही है जब मैनेजर एयरपोर्ट से अपने घर के लिए रवाना हुआ था। कातिल ने एक साथ सभी 6 गोली उसके सीने पर उतार दी। मौके पर ही एयरपोर्ट मैनेजर की मौत हो गई। घटना बिहार की राजधानी पटना की है। इस मामले से एयरपोर्ट कर्मी हैरत में है। राजधानी पटना के पॉश इलाके में हुई इस घटना से सनसनी फ़ैल गई है। जानकारी के मुताबिक शुमार पुनाईचक इलाके में बदमाशों ने एक अपार्टमेंट में घुसकर पटना एयरपोर्ट पर कार्यरत इंडिगो के मैनेजर रुपेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी | प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने उन पर लगातार 6 गोलियां दागी।बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट मैनेजर के घर आने की खबर बदमाशों को लग चुकी थी। लिहाजा वे कुसुम विलास अपार्टमेंट में पहले ही दाखिल हो गए थे। हालाँकि उन पर किसी को शक नहीं हुआ। उन्होंने रुपेश सिंह पर अपार्टमेंट में घुसने से पहले ही घात लगाकर हमला किया।

अचानक गोलियों की आवाज सुनकर लोगों को हैरत हुई। अपार्टमेंट में हुई गोलीबारी की आवाज पहले तो सबको पटाखे की आवाज लगी। लेकिन जब उनकी निगाहे घटनास्थल की ओर गई तो उन्हें एक शख्स के जमीन पर गिरता – तड़पता नजर आया। मदद के लिए उसके करीब पहुंचे लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि रुपेश सिंह दम तोड़ चुके थे। उधर गोली मारकर हत्यारे भी भाग चुके थे | इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई | मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने अपार्टमेंट के पास मौजूद लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने पाया कि हमले में ड्राइविंग सीट की साइड विंडो चकनाचूर हो गई थी। मौके पर हर जगह कांच बिखरा पड़ा है | चालक सीट पर बैठे रूपेश सिंह लहू-लुहान नजर आये | रुपेश सिंह को 6 गोलियां मारी गई थी। इस कारण उनके शरीर के विभिन्न अंगों से काफी खून बह रहा था | लोगों की मदद से रुपेश सिंह को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया | फ़िलहाल हत्यारों का कोई पता नहीं चल पाया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी खोजबीन की जा रही है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड में हड़ताल का अंदेशा , सरकारी तिजोरी में सेंधमारी करने वाले अफसरों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की मांग ने पकड़ा जोर , आयुक्त ने कर्मचारी नेताओं को बुलाया , ‘फूट डालों शासन करों’ की नीति लागू करने पर जोर दिया अकबर-बीरबल ने 

Exit mobile version