राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर के आई-7 हॉस्पिटल में लगी आग, शहर में धुएं से बना गुब्बारा, मंजर देख मचा हड़कंप  

0
35

Dehli: राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके से इस वक्त एक बच्चों के अस्पताल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। वहीं आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर की 16 गाड़ियों को भेजा गया है। जहां फायर कर्मी लगातार आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं साथ ही मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद है। जानकारी के मुताबिक ये आग बुधवार सुबह 11:30 बजे के आसपास लगी है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके के आई सेवन बच्चों के हॉस्पिटल में अचानक आग लग गई। इसके बाद लगी हुई भीषण आग को बुझाने के लिए दिल्ली फायर ब्रिगेड को कॉल करके बुलाया गया। आग लगने की घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली फायर सर्विस ने करीब 16 फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर भेजी गई। आग इतनी भयानक थी कि इमारत से काले धुएं का गुबार निकलता नजर आया।

Delhi Hospital Fire: बता दें कि हाल ही में इसी तरह की एक घटना ने दिल्ली के एक बच्चों के अस्पताल में भीषण आग लगने से कम से कम सात नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी। वहीं फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि यह हॉस्पिटल लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास विनोबा पुरी में है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि आग से काफी सामान जलकर राख हो गया है।