टेक्सटाइल गोदाम में लगी भीषण आग, 9 लोगों की मौत , आग लगने से इमारत का एक हिस्सा गिरा , मलबे में दबे लोगों को ढूंढने का काम जारी 

0
5

अहमदाबाद / गुजरात के अहमदाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है | यहां एक टेक्सटाइल गोदाम में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई है | खबरों के मुताबिक आग में इमारत का एक हिस्‍सा गिरने से ये मौतें हुई हैं। बताया जा रहा है कि अभी भी कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते है। वही अस्पताल में भर्ती कुछ लोगों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है | 

स्थानीय लोगों के अनुसार कैमिकल यूनिट में पहले लगातार एक के बाद एक 5 धमाके हुए | कपड़े के गोदाम के मालिक का आरोप है कि यह केमिकल फैक्ट्री अवैध तौर पर चलाई जा रही थी | फिलहाल, राहत और बचाव कार्य के साथ घटनास्थल की फोरेंसिक जांच भी चल रही है | दमकल विभाग के अधिकारी जयेश खादिया ने बताया कि मलबे में से 12 लोगों को बाहर निकाल ‘एलजी अस्पताल’ ले जाया गया है |  अस्पताल ने एक बयान में बताया कि 12 घायलों में से, चार को वहां लाते ही मृत घोषित कर दिया गया था और अन्य आठ का इलाज जारी है |