देश की राजधानी में बंद पड़े सिनेमा हॉल में लगी भीषण आग,दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर मौजूद, याद आई पच्चीस साल पुरानी घटना

0
22

दिल्ली :दिल्ली के ग्रीन पार्क मेट्रो स्टेशन के पास उस वक्त भगदड़ मच गई जब उसके करीब एक बंद पड़े उपहार सिनेमा हाल से आग की लपटे उठने लगी| मौके पर मौजूद लोगो ने तुरंत इस बात की सुचना दमकल विभाग को दी | फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि सिनेमा हॉल के अंदर पड़े कूड़े और फर्नीचर में आग लग गई है. 

गौरतलब हो की कुछ साल पहले इस सिनेमा हॉल में 1997 में भी एक बार आग लगी थी जिसमें 59 लोग मारे गए थे और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस त्रासदी के बाद इसे बंद कर दिया गया था. 

जानकारी के मुताबिक आग के कारण थिएटर की बालकनी और एक फर्श प्रभावित हुआ है. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग के हवाले से बताया गया कि मौके पर दमकल की नौ गाड़ियां भेजी गईं. उन्होंने बताया कि सुबह चार बजकर 46 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और करीब सात बजकर 20 मिनट पर इस पर काबू पा लिया गया.