33 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 88 लोग झुलसे, वीडियो आया सामने

0
9

नई दिल्ली / दक्षिण कोरिया के उल्सान शहर में एक बहुमंजिला इमारत में शुक्रवार सुबह आग लगने से कम से कम 88 लोग झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटनास्थल के वीडियो फुटेज में 33 मंजिला इमारत में आग लगी नजर आ रहा है और लपटें छत तक जा रही हैं। दमकलकर्मी आग को बुझाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अभी किसी के मरने या गंभीर रूप से झुलसने की सूचना नहीं है। आग लगने पर सैकड़ों रहवासियों को बाहर निकाला गया। बाद में, बचावकर्मियों ने 77 लोगों को निकाला जो बचने के लिए छत या अन्य स्थानों पर चले गए थे। दक्षिण कोरिया के गृह एवं सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि मामूली रूप से झुलसे कम से कम 88 लोगों को उपचार दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुबह नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

ये भी पढ़े : आ रही है ठण्ड, हो जाये सतर्क क्योंकि सर्दी और प्रदूषण से बढ़ेगा कोरोना का खतरा, AIIMS के डायरेक्टर ने दी चेतावनी, संक्रमण से बचने के लिए सुझाये उपाए, बताया कोरोना वैक्सीन पहले बीमारों को फिर बारी स्वस्थ लोगों की