Friday, September 20, 2024
HomeNEWSकर्नाटक के शिवमोगा में विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में हुआ जबरदस्त...

कर्नाटक के शिवमोगा में विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में हुआ जबरदस्त धमाका , कम से कम 8 मजदूरों की मौत , पीएम मोदी ने जताया दुख

बेंगलुरु /  कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बृहस्पतिवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया जिससे कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे। पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार उत्पन्न हो गई। धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया ।

पीएम मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से किए गए ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, ‘शिवमोगा में जानमाल के नुकसान से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना।  घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।’

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img