Major Arrest in Delhi Blast Probe: दिल्ली ब्लास्ट के बाद लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े मामले में पुलवामा से एक और डॉक्टर को हिरासत में लिया है. जिसकी पहचान सज्जाद अहमद माला के रूप में हुई है. कुल मिलाकर अब तक 6 डॉक्टरों का कनेक्शन सामने आया है. डॉक्टर सज्जाद, उमर का दोस्त है.
पुलिस ने डॉ. सज्जाद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. क्योंकि सज्जाद, आतंकी उमर का का काफी करीबी माना जाता है. ऐसे में पुलिस के लिए जांच करना जरूरी हो जाता है. वहीं सूत्रों की मानें तो सज्जाद के खिलाफ कई अहम सबूत मिले हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. अभी इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है. फिलहाल जांच जारी है.
आतंकी उमर का दोस्त है डॉक्टर सज्जाद
सोमवार को लाल किले के पास कार में विस्फोट हुआ, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. जिस कार में यह ब्लास्ट हुआ, उसे आतंकी उमर चला रहा था. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस की माने तो अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल ऑयल और डिटोनेटर का इस्तेमाल करने की संभावना है. इसके संबंध आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े हो सकते हैं. जिस दिन यह ब्लास्ट हुआ, उसी दिन फरीदाबाद से करीब 2900 किग्रा. विस्फोटक जब्त किया गया था.
अब तक 4 डॉक्टर पकड़ाए, 1 फरार
हालांकि पुलिस ने इस मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी है. घटना के कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने 3 डॉक्टरों समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है. अब तक इस मामले में 4 डॉक्टरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं एक डॉक्टर घर पर ताला लगाकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां होने की संभावना है.
