विशाखापट्टनम में बड़ा हादसा, अचानक टूट कर गिरी क्रेन,10 लोगों की मौत , हादसे का वीडियों आया सामने    

0
8

विशाखापट्नम / आंध्र प्रदेश में एक बंदरगाह में एक भयावह हादसा हुआ है, जिसमें चंद सेकेंड्स में देखते ही देखते 10 लोगों की जान चली गई है | इस हादसे का एक वीडियों भी सामने आया है | वीडियो में एक क्रेन के गिरने के हादसा कैद हुआ है | इस भयावह हादसे में 10 लोगों की जान चली गई है और एक व्यक्ति घायल हुआ है | 

चश्मदीदों के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। पुलिस और रेस्क्यू फोर्स मौके पर पहुंच गई है। डीसीपी सुरेश बाबू ने बताया कि घटना में 10 की मौत हो गई है और 1 घायल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी क्रेन के पास कुल 18 मजदूर काम कर रहे थे।

https://youtu.be/KeSRxBmel2o