रिपोर्टर – एलंगा राव
बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज DRG जवानों से भरी एक बस नदी में बह गई | ये हादसा नदी पार करते समय नदी पर बने रपटा को पार करते समय हुआ। इस घटना में हालांकि जवानों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, पूरे जवान सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार ये सभी एंटी नक्सल आपरेशन से लौट रहे थे।

ये भी पढ़े : यहां हुई लापरवाही की हदें पार, कोरोना से हुई 87 साल के बुजुर्ग की मौत, शव को कई जगह से चूहाें ने कुतरा, परिजनों ने किया हंगामा, कलेक्टर ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
घटना भैरमगढ़ ब्लॉक के नेलशनार और मिर्तर रोड के बीच नदी पार करने के दौरान रपटा पर बस तेज बहाव में बहने लगी। इससे पहले कि चालक संभाल पाता, बस रपटे से उतरकर नदी में चली गई। SP कमलोचन कश्यप ने इस बात की जानकारी दी है। फिलहाल बस को नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।