प्रेमिका के इश्क़ में डूबे आशिक़ ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पुलिस ने पहुंचाया जेल, सच्चाई जानकर आप भी पड़ जायेंगे हैरत में

0
11

आगरा / मैनपुरी में अपहरण का ऐसा मामला सामने आया है जिससे आपके होश उड़ जाएंगे। एक शख्स ने प्रेमिका के साथ भागने के लिए खुद के ही अपरहण की साजिश रची | पुलिस ने इस झूठे अपहरण की साजिश का पर्दाफाश कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है | इस खुलासे को करने के लिए पुलिस टीम को 65 रुपए का पुरस्कार दिया गया | 

अपहरण का ये मामला 21 सितंबर का है | जिसमें कहा गया था कारोबारी सुलेमान अली का अपहरण सफेद स्कार्पियों सवार बदमाशों ने किया | भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 364 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। जिसके बाद खोजबीन में पता चला कि सुलेमान भिवाड़ी में है और उसका किडनैप नहीं हुआ था |  पुलिस ने बताया कि अपहरण का केस होने के चलते पुलिस पूरी मुस्तैदी से छानबीन कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि सुलेमान भिवाड़ी, राजस्थान में महिला के साथ रह रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने सुलेमान को वहां से दबोच लिया।

दरअसल, सुलेमान का एक महिला से आठ साल से प्रेम संबंध है | उसकी शादी आगरा में हुई थी, महिला के दो बच्चे भी हैं | 16 सितंबर को उस महिला ने सुलेमान से कहा कि उसे और उसके दोनों बच्चों को अपना ले | जिसके बाद सुलेमान ने मैनपुरी के ईसन नदी पुल पर इस साजिश की योजना बनाई | जिसमें उसने खुद का ही अपहरण करवाया | जिससे किसी को इस प्रेम संबंध के बारे में शक न हो | सुलेमान भी दो बच्चों का पिता है | 

दन्नाहार थाना प्रभारी ओमहरि बाजपेई, सर्विलांस सेल प्रभारी जोगिंदर सिंह, कीरतपुर चौकी प्रभारी अमित सिंह की टीम ने सुलेमान को भिवाड़ी गांव में पकड़ लिया | उसके साथ महिला और उसके दोनों बच्चों को भी पाया गया | पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल, एक बोलेरो, 2 लाख 78 हजार 500 रुपए कैश बरामद किया है | इस साजिश में कार चालक और उसका भाई भी शामिल था | 

सुलेमान ने पुलिस को बताया कि वह पिछले आठ साल से महिला से प्रेम कर रहा है। उसने उसके साथ रहने के लिए अपने अपहरण की योजना बनाई। इसके अलावा उनके पास अपने लेनदारों को 12 लाख रुपये चुकाने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने सब कुछ छोड़कर एक नया जीवन शुरू करने का फैसला किया। 

मैनपुरी एसपी अजय पांडे ने कहा कि पुलिस ने इस मामले को चुनौती के रूप में लिया था | शुरू से ही मामला संदिग्ध था, पुलिस टीमों ने कारोबारी को बरामद कर लिया है | पुलिस के मुताबिक, सुलेमान नेपाल जाने के चक्कर में था। इसके लिए ही उसने पूरी प्लानिंग की थी। ताकि नेपाल जाकर अपनी प्रेमिका के साथ नया जीवन शुरू कर सके। फ़िलहाल कारोबारी को जेल भेजा गया है | अपहरण के इस साजिश के खुलासा होने पर आईजी ए सतीश गणेश ने 40 हजार और एसपी अजय कुमार पांडे मैनपुरी ने 25 हजार रुपये का पुरस्कार पुलिस टीम को दिया गया |