रायपुर में CAA के समर्थन में मंगलवार को बड़ी रैली , डॉक्टर , इंजीनियर , वकील ,चार्टड एकाउंटेंट समेत तमाम प्रोफेशनल्स उतरेंगे सड़कों पर , अनुशासित रैली का दावा किया सिविल सोसायटी ने  

0
6

रायपुर / रायपुर में मंगलवार को CAA और NRC के समर्थन में प्रोफेशनल्स की एक बड़ी रैली सड़कों पर होगी | खासबात यह है कि इस रैली में शामिल होने वाले सफ़ेद शर्ट अथवा टी-शर्ट में होंगे | यह पहला मौका है जब रायपुर में CAA और NRC के समर्थन में ड्रेस कोड के तहत प्रदर्शन आयोजित किया गया है | बताया जाता है कि स्थानीय बूढ़ा तालाब से दोपहर दो बजे रैली का आगाज होगा | इस रैली में बड़ी तादाद में प्रोफेशनल्स सड़कों पर उतरेंगे | वे लोगों को बताएँगे कि CAA और NRC से किसी की नागरिकता नहीं छिनेगी बल्कि यह कानून लोगों को नागरिकता देने में कारगर साबित होगा | 

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में NRC के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन हो चुके है | छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने प्रेस नोट जारी कर प्रोफेशनल्स से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस रैली को सफल बनाएं | सिविल सोसायटी के मुताबिक शांतिपूर्ण तरीके से यह रैली आयोजित की गई है | इसमें शामिल होने वाले लोगों को हिदायत दी गई है कि वे धरना-प्रदर्शन स्थल पर साफ़-सफाई और शालीनता बनाये रखेंगे | सोसायटी के मुताबिक आम लोगों को रैली के कारण यातायात में कोई असुविधा ना हो इसका भी ध्यान रखा गया है | इसके लिए रैली में शामिल होने वाले सभी लोगो से आह्वान किया गया है कि वे  अपने वाहन निर्धारित स्थल और पार्किंग में ही पार्क करे | सिविल सोसायटी ने यह भी दावा किया है कि इस रैली में मुस्लिम समुदाय के कई महत्वपूर्ण साथी भी उपस्थित होकर CAA की खूबियां बताएंगे | ताकि लोगों के बीच फैले भ्रम को दूर किया जा सके | 

सिविल सोसायटी की कोर कमेटी ने इस रैली को काफी अनुशासित ढंग से आयोजित करने की रुपरेखा तैयार की है | बताया जाता है कि इस दौरान अपने विचार रखने वाले वक्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी व्यक्ति और धर्म विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और नारेबाजी नहीं करेंगे | ड्रेस कोड का यथोचित पालन किया जाएगा | रैली मार्ग पर सभी सदस्य कतारबद्ध चलेंगे | ताकि यातायात में किसी भी तरह की असुविधा ना हो | रैली में शामिल होने वाली महिलाओं के सम्मान और सहायता के लिए सभी सदस्यों को निर्देशित किया गया है | फ़िलहाल प्रोफेसनल्स की इस रैली को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा का तगड़ा बंदोबस्त किया है | रैली मार्ग पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है |